Important Software for Computer

फ्री सोफ्टवेयर सिनर्जी (Synergy) :- इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप ऐक माउस और किबोर्ड से मल्टीपल कम्प्युटर को कंट्रोल कर सकते है, यह Windows ,MAK, और  Links पर काम करता है। आपको 
हर कम्प्युटर पर सोफ्टवेयर इन्स्टाल करना होगा, ओर जिस कम्प्युटर पर किबोर्ड और माउस लगे है उसे सर्वर के तौर पर सेट करना है, दूसरे कम्प्युटर क्लाइंट कम्प्युटर होगे। ऐक बार सारा सेटअप हो जाने के बाद आप 
माउस को सभी स्क्रीन पर मूव करवा सकते है। Synergy का उपयोग करके आप ऐक कम्प्युटर से टेक्स्ट कॉपी करके दूसरे कम्प्युटर पर पेस्ट भी कर सकते है, यह काम आसानी से हो जाता है।


Application For Sinked Brower :- अगर आप Chrome, Opera या  Firefox इस्तेमाल करते है तो आप ऐक फ्री अकाउंट बना सकते है, इस से आप ऐक ही ब्राऊजर को मल्टीपल डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते 
है, आपको बस ऐक ही ब्राऊजर को ऐक ही अकाउंट के साथ सभी डिवाइस पर इस्तेमाल करना है। इस से आप ब्राउसार पर कोई बूक्मार्क करेंगे या पासवर्ड सेव करेंगे तो यह सभी डिवाइस पर सिंक हो जाएगा। अगर 
आपको सिंक सेटिंग नज़र नहीं आए तो आप लेटेस्ट वर्जन चेक करे।

NINITE   से आप सभी ब्राऊजर के लेटेस्ट वर्जन डाउन्लोड या अपडेट कर सकते है। अगर आप मल्टीपल डिवाइस पर अलग अलग ब्राऊजर इस्तेमाल करते है तो आप  LASTPASS  की सहायता 
ले सकते है। लास्टपास सभी पासवर्ड मल्टीफेक्टर अथेंतिकेशन के साथ सेव रखता है। इस से मल्टीपल डिवाइस पर सोफ्टवेयर इन्स्टाल और इस्तेमाल कर सकते है।


STREAM AUDIO OR VIDEO ON MULTIPLE COMPUTER :- VLC मीडिया प्लेयर ओर इसके मल्टी टास्क फीचर का इस्तेमाल करके आप मल्टीपल कम्प्युटर तक आसानी से आडियो और वीडियो 
स्ट्रीम कर सकते है। VLC मे बिल्ट इन ऑप्शन होता है, जहा आप मल्टीपल फाइल्स सिलेक्ट कर सकते है और उन्हे ऐक नेटवर्क पर स्ट्रीम करने के लिए सेट कर सकते है। यह करने के पहले चेक कर ले की आपके पास
VLC का लेटेस्ट वर्जन है या नहीं । इसके बाद आपको टॉप बार से मीडिया स्ट्रीम सिलेक्ट करना पड़ेगा। डेस्टिनेशन मेनू मे जिस वीडियो फाइल को आप स्ट्रीम करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे। ड्रॉप डाउन से http 
सिलेक्ट करे ऍड पर क्लिक करे और पोर्ट नंबर 8080 इनपुट करे। इसके बाद किसी दूसरे कम्प्युटर पर जाकर मीडिया मे ओपेन नेटवर्क स्ट्रीम पर जाए पोर्ट नंबर के साथ साथ जो आडियो और वीडियो स्ट्रीम कर रहा है 
उसका आई पी ऐड्रेस इनपुट करे। याद रखे की कंटैंट इन्टरनेट पर स्ट्रीम किया जा रहा है इसलिए कंटैंट की क्वालिटी आपके इन्टरनेट की स्पीड पर निर्भर करेगी। 

TEAM VIEWER :- यह रिमोट सपोर्ट ऑनलाइन सोफ्टवेयर है, यह नॉन कमर्शियल इस्तेमाल के लिए फ्री है। इस से आप फाईल ट्रांसफर , ऑनलाइन मीटिंग , प्रेजेंटेशन, और कोलेबोरेशन  कर सकते है। 
TEAM VIEWER के साथ ऑनलाइन मीटिंग मे 25 केंडीडेट हो सकते है। इसके Application से आप मोबाइल डिवाइस को भी रिमोट एकक्सिस कर सकते है। 


SREMOTE :- Sremote gmail  से कम्प्युटर को रिमोट कंट्रोल करने की सुविधा देता है। यह कमांड्स के लिए ऐक gmail  id  मोनेटेरींग करता है। जब पहली बार इसे इन्स्टाल करते है, तो उस gmail id  मे एंटर 
करना पड़ेगा जिसे आप मोनिटेरींग करनी की पर्मिशन देंगे, इसके बाद ऐक दूसरी gmail id  एंटर करना पड़ेगी। 


LITE MANAGER:- मल्टीपल कम्प्युटर को मेनेज करने के लिए ऐसे सोफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी, जिस से ऐक साथ सभी कम्प्युटर की मेनेज कर सके। लाइट मेनेजर को नेटवर्क के सभी कम्प्युटर पर इन्स्टाल 
करना पड़ेगा, इस से कम्प्युटर को रिमोटली कनेक्ट कर सकते है। फाइल्स ऐक कम्प्युटर से दूसरे कम्प्युटर पर ट्रांसफर कर सकते है, पावर मेनेजमेंट को कंट्रोल कर सकते है। 


GUACAMOLE:- यह ओपेन सोर्स क्लाइंट रिमोट गेटवे है। सर्वर सोफ्टवेयर को होस्ट करने के लिए। Unix कम्प्युटर की जरूरत पड़ती है। इस सर्वर से ऐक ही नेटवर्क के सभी कम्प्युटर को उनके वेब ब्राउज़र से
कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते है। दूसरे मशीन पर किसी तरह के प्लग इन और क्लाइंट सोफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती। 



QUICK SCREEN SHARE:- वर्ल्ड मे किसी के साथ भी स्क्रीन शेयर करने के लिए आप इस वेब लिंक का इस्तेमाल कर सकते है। इसमे आपको सोफ्टवेयर इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं है। अगर ऑफिस कम्प्युटर 
लॉक है या आप एडमिनिस्ट्रेटर नहीं है तो यह एप्स काफी मदद गार साबित हो सक्ति  है। ये एप इन्टरनेट से जुड़े दो कम्प्युटर के बीच ऐक सुरक्शित पियर तो पियर कनेक्शन तैयार करता है, इसके लिए कम्प्युटर पर जावा 

इन्स्टाल होना चाहिए , इस सर्विस मे दूसरे कम्प्युटर का रिमोटली कंट्रोल और डाकुमेंट का कोलेबोरेशन शामिल है। 

Comments