SOCIAL MENTION :- यह रियल टाइम सोश्ल मीडिया सर्च ओर एनालिसिस टूल्स है जो 100 से ज्यादा सोश्ल मीडिया साइट्स पर किसी कंपनी के नाम, ब्रांड, प्रॉडक्ट या सर्च टर्म का यूसर जंरेटेड कंटैंट कलेक्ट करता है।
SOCIAL BRO :- यह बिज़नस को TWEETER आडियन्स को टार्गेट करने मे हेल्प करता है। यह फोल्लोवर्स की टाइम लाइन को चेक करता है। यह अनलयटिक बारीकिया प्रोवाइड करवाता है। 5000 फोल्लोवर्स से कम वाले अकाउंट के लिए फ्री सर्विस है ।
SOCIAL OOMPH :- यह वेब सपोर्टेड सर्विस की प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है। इसमे Facebook, Tweeter, Linkedln के साथ Blog भी शामिल है। इस सर्विस मे कुछ बेसिक फीचर्स फ्री है।
BUFFER :- यह सोश्ल मीडिया श्चेडुलिंग सर्विस है। इस से आप ऐक ही क्लिक मे Facebook, Tweeter, Linkedln और Google Plus पर पोस्ट शेडुल्ड कर सकते है, इस से आपके सोश्ल मीडिया फीड्स मे अपडेट होते रहते है।
PAGE MODO :- यह सोश्ल मेर्केटिंग टूल्स छोटे बिज़नस के लिए विज्वल बनाता है। इसके फीचर्स मे Facebook पेज मेनेजे करना और कस्टमाइज्ड कवर फोटो, विज्वल फोटो, और कॉन्टेस्ट के लिए TABS बनाने के टूल्स शामिल है ।
SPROUT SOCIAL :- यह कई सोश्ल मीडिया अकाउंट पर, ऐक लोकेशन से पोस्ट मोनिटर और एनालिसिस कर सकता है। यह सर्विस Facebook, Tweeter, linkedln और Google Plus के पर्सनल प्रोफ़ाइल पर ऐक इनबॉक्स से ही मैसेज मोनिटर करने की सुविधा देता है। यह सोश्ल रियल टाइम ब्रांड मोनिटेरींग और कोम्प्रेहेंसिव रेपोर्टिंग टूल्स भी ऑफर करता है ।
HOOTSUITE :- यह ऐक एडवांस सोश्ल मीडिया मैनेजमेंट टूल्स है। इसे कई सोश्ल मीडिया अकाउंट को ऐक साथ मेनेज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पहले से चल रहे सोश्ल कैम्पस की बारीकिया समझने के लिए रेपोटर्स प्रोवाइड करवाता है ।
SHORTE.ST :- यह ऐक URL shortening सर्विस है। सोश्ल मीडिया पोर्टल पे पोस्ट करने के लिए यदि आपको छोटे यू आर एल चाहिए तो यह काफी फाईदेमंद है ।
Comments