कम्प्युटर के बीच मे फ़ाइल शेयर करने के दो तरीके है , आप वायरलेस और वायर्ड इंटरनेट कनैक्शन इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए दोनों कम्प्युटर ऐक ही नेटवर्क पर होना चाहिए। आप विंडोज कम्प्युटर पर
सेटिंग से फ़ाइल ओर प्रिंट शुरू कर सकते है और "मेक" (MAK) पर शेयरिंग इन सिस्टम प्रिफ़्ररेंस मे जा सकते है। इसके बाद आप अलग अलग फोंल्डर चुन कर उनकी प्रॉपर्टि ओपेन करके उन्हे नेटवर्क पर शेर कर सकते
है। नेटवर्क ड्राइव के तहत कन्नेक्टेड सभी कम्प्युटर पर शेयर्ड फोंल्डर नज़र आएंगे।
इस वैबसाइट पर जाकर आल्वेसिंक का फ्री वर्जन डाउनलोड कर सकते है, इस प्रोग्राम का इंटरफेस काफी सरल है, यह आपके फोल्डर को मल्टीपल कम्प्युटर पर सिंक रखता है। यह सिर्फ विंडोज पर ही काम करता है
Comments