Best Applications And Software For Computer And Android Mobiles

बेस्ट पोर्टेबल एप्प्लिकेशन और सोफ्टवेयर, कम्प्युटर और एंडरोइड मोबाइल के लिए। 



पोर्टेबल एप्स सोफ्टवेयर का ऐक लाइट वर्जन है। इसे होस्ट कम्प्युटर पर इन्स्टाल किए बिना रन करवाया जा सकता है। यह कम्प्युटर की कोन्फ़िगुरेशन जानकारी मे बदलाव नहीं करता। इस से आप पब्लिक कम्प्युटर पर 
सुरक्शित तरीके से काम कर सकते है। इन्स्टाल्लड़ एप्स कम्प्युटर पर ज्यादा जगह ले लेते है और स्पीड कम हो जाती है, ऐसे मे पोर्टेबल एप्स बेस्ट ऑप्शन है।

Avidemux :- इस विडियो एडिटर से आप नॉर्मल कटिंग, फिल्टरिंग और एंकोडिंग टास्क कर सकते है। यह कई फ़ाइल्स फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह काफी बेस्ट आउटपुट देता है। 

Download Manager :- यह  Firefox और Chrome  मे अपने आप डाउन्लोड का पता लगा लेता है। यह डाउन्लोड के लिए क्लिपबोर्ड पर नज़र रखता है। इस से किए जाने वाले डाउन्लोड की स्पीड काफी तेज होती है।

GIMP :- इसे फॉटोशॉप का दूसरा विकल्प माना जाता है। इसमे ऐसे फीचर होते है जो फोटो को अच्छी तरह से एडिट कर सकते है।


IRFANVIEW:- फोटो देखने के लिए यह काफी अच्छी एप्स है। बेच एडिटिंग फोटो के लिए यह काफी अच्छी एप्स है। ऐक क्लिक मे आप फोटो को रिसाइज और रिनेम कर सकते है। 

AIMP:- यह आडियो प्लेयर मल्टी फॉर्मेट फाइल्स, मल्टीपल प्लेलिस्ट, और आडियो कनवरटिंग को सपोर्ट करता है। यह ऐक अलार्म घड़ी की तरह भी काम करता है। 

CD BURNER XP:- यह ऐक सरल सीडी बरनिंग सोफ्टवेयर है। 

ABIWORD:- यह माइक्रोसॉफ्ट की तरह ऐक फ्री वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है। यह कई फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसमे ग्रामर और स्पेलिंग चेक करने की सुविधा भी है, इसमे फीचर जोड़ने के लिए प्लगइन सिस्टम है। 

PIDGIN:- यह ऐक इंस्टेंट मेसेंजर है, इसके XMPP  प्रोटोकॉल के कारण Google Talk और MSN जोड़ सकते है। 


DATA CROW:- यह कलेक्शन मेनेजर एप्स है, अगर आपके पास किसी खास चीज़ का कलेक्शन है तो आपको इसकी केटेगरी बनानी पड़ेगी। इस एप्स से आप केटेगरी चुन सकते है और जोड़ सकते है। यह सभी बेसिक 
काम करता है। यह मीडिया प्लेयर किसी पहचान का मोहताज नहीं। यह अपने बेस्ट काम के कारण काफी मशहूर है। यह हर तरह के फ़ाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है और हेंडल कर सकता है। 








Comments